पिथौरागढ़। गणाई गंगोली क्षेत्र में कशिश उर्फ नन्हीं पारी के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में आज शाम को तहसील मुख्यालय तक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भागीदारी की। लोगों के चेहरों पर गुस्सा और आंखों में आंसू साफ झलक रहे थे।
कैंडल मार्च तहसील परिसर पहुंचकर सभा में तब्दील हुआ, जहां वक्ताओं ने दोषियों को फांसी की सजा देने की जोरदार मांग उठाई। लोगों ने कहा कि मासूम कशिश के साथ हुई यह दरिंदगी समाज के लिए शर्मनाक है और जब तक अपराधियों को कठोरतम सजा नहीं मिलती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान लोगों ने सरकार और प्रशासन से अपील की कि इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी दी जाए। साथ ही, क्षेत्र में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग भी की गई।
कैंडल मार्च में शामिल महिलाओं ने कहा कि यदि न्याय में देरी हुई तो यह आंदोलन और उग्र होगा। युवाओं ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि दोषियों को बचाने की किसी भी कोशिश का कड़ा विरोध किया जाएगा।
जनपद पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली में निकले इस विशाल कैंडल मार्च ने यह साफ संदेश दिया है कि अब समाज चुप नहीं बैठेगा और ‘नन्हीं पारी’ को इंसाफ दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा।
इस केंडिल मार्च में कुंदन सिंह मेहता,चंदन सिंह वाणी, अरविंद वर्मा, बलवंत सिंह बोरा मनोज कुमार,सुनील बोरा,भगवत शरण वर्मा,हीरा सिंह बोरा,अशोक बोरा,बबली डोबाल तथा दिन दयाल उपाध्याय आदि जागरूक और सामाजिक कार्यकर्ता सामिल हुए।
गणाई गंगोली से अनिल ह्यूमन की रिपोर्ट ।






