ताज़ा खबरें:
अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बलवीर घुनियाल ने बाबा साहब को किया नमन।“संघर्ष की ज्वाला: 12 नवंबर 2014 उत्तराखंड SC-ST शिक्षक संगठन की ऐतिहासिक विरासत और नई राह”बड़ी खबर: UKPSC ने प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा का विज्ञापन किया रद्दबीआरसी कोटाबाग में तीन दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापनदमुवा दूँगा क्षेत्र की भूमि पैमाइश जल्द होगी, कमिश्नर दीपक रावत ने दिए निर्देश

दमुवाढूंगा क्षेत्र में भवन कर लगाए जाने हेतु महापौर को सौंपा गया प्रस्ताव

By damuwadhungalive

Updated on:

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भवन कर प्रस्ताव को लेकर महापौर गजराज सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपते हुए।

हल्द्वानी 29 अप्रैल 2025

दमुवाढूंगा क्षेत्र के वार्ड संख्या 35, 36 और 37 में भवन कर लगाए जाने को लेकर आज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने महापौर गजराज सिंह बिष्ट से मुलाकात की और इस संबंध में एक प्रस्ताव सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि भवन कर से क्षेत्रवासियों को सड़क, पार्क, सीवेज प्रणाली, प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं के रखरखाव और सुधार में सहायता मिलेगी।

महापौर ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि यह प्रस्ताव आगामी नगर निगम बोर्ड बैठक में शामिल किया जाएगा और उस पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान महेश जोशी, विजय कुमार (पप्पू प्रधान), हृदयेश कुमार, कैलाश चंद्र, पन राम, भुवन आर्य, भरत वल्दिया, पंकज अधिकारी, गोधन बिष्ट और दीपक कुमार सहित कई स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

इस पहल से दमुवाढूंगा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिलने की संभावना है, जिससे स्थानीय निवासियों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

Leave a Comment