ताज़ा खबरें:
अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बलवीर घुनियाल ने बाबा साहब को किया नमन।“संघर्ष की ज्वाला: 12 नवंबर 2014 उत्तराखंड SC-ST शिक्षक संगठन की ऐतिहासिक विरासत और नई राह”बड़ी खबर: UKPSC ने प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा का विज्ञापन किया रद्दबीआरसी कोटाबाग में तीन दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापनदमुवा दूँगा क्षेत्र की भूमि पैमाइश जल्द होगी, कमिश्नर दीपक रावत ने दिए निर्देश

Breaking:दमुवांदूँगा को मिली सौगात,मालिकाना हक का आदेश जारी

By damuwadhungalive

Published on:

दमुवां दूँगा के लोगों की वर्षो पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गयी है।कई दशकों से क्षेत्र के लोग मालिकाना हक के लिए संघर्ष कर रहे थे।आज शासन से दमुवां दूँगा बंदोबस्ती के भूमि के सर्वेक्षण के शासनादेश निर्गत हो गया है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को मालिकाना हक देने की घोषणा की थी।मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में धारा 48 की अधिसूचनाआज जारी हो गई है ।

मुख्यमंत्री की घोषणा को साकार रूप देने के लिए निरन्तर संघर्ष कर रहे एडवोकेट विजय चन्द्र(पप्पू प्रधान),पूर्व प्रधान महेश जोशी,ह्रदयेश कुमार,गोकुलानंद आदि लोगों का जनता ने आभार व्यक्त किया है

भाजपा नेता विजय चन्द्र एडवोकेट (पप्पू प्रधान)ने मीडिया को अवगत कराया है कि आज सायं 6 बजे पनचक्की चौराहे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जाएगा।उन्होंने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, भाजपा पार्षदों ,कार्यकर्ताओं और जनता को इस आभार रैली में अंतरित किया है।

युवा भजपा नेता ह्रदयेश कुमार का संदेश।


उत्तराखण्ड शासन राजस्व अनुभाग 3 के पत्रांक संख्या 539/xviii/3/2025/2016 देहरादून दिनांक 21 अगस्त 2025 द्वारा दमुआढूँगा में धारा 48 की अधिसूचना जारी हो गई है।
हम सभी #Damuadhunga के तीनो वार्डो 35,36,37 के जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्त्ता #माननीयमुख्यमंत्री श्रीपुष्करसिंहधामी जी एवं वरिष्ठ #भाजपाविधायक आदरणीयश्री बंशीधरभगतजी,#भाजपाजिलाध्यक्षश्रीप्रतापबिष्टजी,#पूर्व मेयरश्रीमान जोगेंद्रपाल रौतेलाजी #मेयर हल्द्वानीश्री गजराजसिंह बिष्ट_जी सहित भाजपा संगठन का एवम् अपने दमुआढूँगा निवासियों का जिन्होंने इस महत्वपूर्ण संघर्ष में समय समय पर अपना अमूल्य योगदान और सहयोग दिया,मैं व्यक्तिगत तौर पर उन सभी जागरूक साथियों का आभार व्यक्त करता हूं,और सभी #Damuadhunga वासियों को मालिकाना हक प्रदान किए जाने की शुभकामनायें देता हूँ!

देखें आदेश

Leave a Comment