ताज़ा खबरें:
अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बलवीर घुनियाल ने बाबा साहब को किया नमन।“संघर्ष की ज्वाला: 12 नवंबर 2014 उत्तराखंड SC-ST शिक्षक संगठन की ऐतिहासिक विरासत और नई राह”बड़ी खबर: UKPSC ने प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा का विज्ञापन किया रद्दबीआरसी कोटाबाग में तीन दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापनदमुवा दूँगा क्षेत्र की भूमि पैमाइश जल्द होगी, कमिश्नर दीपक रावत ने दिए निर्देश

दमुवाढूंगा: 25 हजार लोगों को मालिकाना हक दिलाने को भाजपा की बढ़ी पहल।

By damuwadhungalive

Published on:

दमुवादूँगा के लोगों को मालिकाना हक के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष से मुलाकात करते पार्टी कार्यकर्ता ।

हल्द्वानी, दमुवाढूंगा: दमुवाढूंगा क्षेत्र की 643 एकड़ आवासीय और कृषि भूमि को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर भाजपा नेता ह्रदयेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी से दूरभाष पर वार्ता कर भूमि के मालिकाना हक से जुड़े मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी है।

भाजपा नेता के अनुसार, उपजिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मालिकाना हक मिलने से लगभग 25,000 स्थानीय निवासी लाभान्वित होंगे। प्रशासन द्वारा आवासीय और कृषि भूमि को चिन्हित कर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह कार्य मुख्यमंत्री उत्तराखंड की घोषणा के अनुरूप ही चल रहा है।

भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह क्षेत्रवासियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है, जबकि हकीकत इसके विपरीत है। दमुवाढूंगा के निवासी एकजुट हैं और अपने अधिकारों की रक्षा करना जानते हैं। उन्हें विपक्ष के सहयोग की कोई आवश्यकता नहीं है।

शिष्टमंडल में शामिल प्रमुख लोग:


ह्रदयेश कुमार, महेश जोशी, विजय चन्द्र, अरुण कुमार, पनराम, मुन्ना शुक्ला सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे।

Leave a Comment