ताज़ा खबरें:
अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बलवीर घुनियाल ने बाबा साहब को किया नमन।“संघर्ष की ज्वाला: 12 नवंबर 2014 उत्तराखंड SC-ST शिक्षक संगठन की ऐतिहासिक विरासत और नई राह”बड़ी खबर: UKPSC ने प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा का विज्ञापन किया रद्दबीआरसी कोटाबाग में तीन दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापनदमुवा दूँगा क्षेत्र की भूमि पैमाइश जल्द होगी, कमिश्नर दीपक रावत ने दिए निर्देश

एनसीडब्ल्यूडीसी की बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत, महिलाओं को बांटे सैनिटरी नैपकिन

By damuwadhungalive

Published on:

हल्द्वानी। 25 अगस्त को एनसीडब्ल्यूडीसी की बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम कुसुमखेड़ा में हुआ, जहां जया कर्नाटक, सुरेश कपिल, लक्ष्मी नारायण, नलिनी त्रिपाठी, मंजू बिष्ट और राधा आर्य को माल्यार्पण कर आईडी कार्ड दिए गए।

बैठक के बाद टीम ने महिलाओं को स्वच्छता और माहवारी के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा के महत्व पर जागरूक किया और सैनिटरी नैपकिन वितरित किए।

इस मौके पर चंपा त्रिपाठी, गरिमा काबरा समेत संगठन की पूरी टीम मौजूद रही।

Leave a Comment