कोटाबाग। बीआरसी सभागार कोटाबाग में आयोजित तीन दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 13 से 15 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें कुल 33 शिक्षक-प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 13 अक्टूबर को हुआ, उद्घाटन सत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट उपस्थित रहे। दूसरे दिन प्रशिक्षण का अनुश्रवण डायट से जिला समन्वयक ज्योतिर्मय मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों से संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा कौशलम कार्यक्रम की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दुर्गा प्रसाद, आर.सी. चौहान, दमयंती मेहरा और अखिलेश कुमारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण व्यवस्था में विषय विशेषज्ञ हेमलता जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंतिम दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों ने समस्या समाधान प्रोजेक्ट तथा व्यवसाय प्रोजेक्ट के डेमो प्रस्तुत कर “कौशलम मेला” का आयोजन किया। इस अवसर पर आर.सी. चौहान, विजय कुमार सनवाल, इंदिरा तिवारी और ललित पांगती आदि ने काव्य-पाठ, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
समापन सत्र में हेमलता जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशल विकसित कर उन्हें स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने तथा पलायन रोकथाम में सहयोगी बनने का आह्वान किया। इसी के साथ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया गया।
कौशलम प्रशिक्षण के प्रतिभागी शिक्षक





