ताज़ा खबरें:
अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बलवीर घुनियाल ने बाबा साहब को किया नमन।“संघर्ष की ज्वाला: 12 नवंबर 2014 उत्तराखंड SC-ST शिक्षक संगठन की ऐतिहासिक विरासत और नई राह”बड़ी खबर: UKPSC ने प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा का विज्ञापन किया रद्दबीआरसी कोटाबाग में तीन दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापनदमुवा दूँगा क्षेत्र की भूमि पैमाइश जल्द होगी, कमिश्नर दीपक रावत ने दिए निर्देश

देहरादून में वैश्य फेडरेशन का रक्तदान शिविर, सांसद नरेश बंसल ने किया सम्मान

By damuwadhungalive

Published on:

फोटो सोसल मीडिया:

देहरादून, 14 जून 2025 – अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन, उत्तराखंड एवं भारत विकास परिषद, समर्पण शाखा देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आज अग्रवाल धर्मशाला, गांधी रोड (निकट रेलवे स्टेशन) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और मानवता की सेवा हेतु रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे हुआ। समाजसेवी, विद्यार्थी, प्राध्यापक एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया और कहा कि “रक्तदान सबसे महान सेवा है और ऐसे शिविर समाज में जीवनदायिनी संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।”

इस शिविर में संजय गर्ग, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान द्वारा भी रक्तदान किया गया। साथ ही एक अन्य स्वेच्छासेवी ने भी रक्तदान किया और इसे एक बेहद प्रेरणादायक और आत्मिक संतोष देने वाला अनुभव बताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक सेवा मनोज शर्मा, अध्यक्ष के० के० लाल, वित्त सचिव यश गर्ग, तथा सचिव संजीव कुमार सैन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

समाजहित में किए गए इस प्रयास को स्थानीय स्तर पर खूब सराहना मिल रही है।

Leave a Comment